Reliance Jio ने हमेशा से ही यूजर्स को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराता आया है। प्रीपेड प्लान्स से लेकर ब्रॉडबैंड प्लान्स तक यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स भी उपलब्ध कराए हैं। वहीं, कंपनी JioLink भी उपलब्ध कराती है। यह एक 4G मॉडम सर्विस है जो कि नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। कंपनी इसके लिए भी कई प्लान्स उपलब्ध करा रही है। खासतौर से जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और उनके पास JioLink डिवाइस है तो उनके लिए कई तरह के प्लान्स उपलब्ध हैं। यहां हम आपको ऐसे ही प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिसमें 1076 जीबी तक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
JioLink के प्लान्स की डिटेल्स:
JioLink के पोर्टफोलियो में तीन प्लान्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पहला प्लान 699 रुपये का है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 16 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरानइसमें यूजर्स को 156 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
दूसरा प्लान 2,099 रुपये का है। इसकी वैधता 98 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 48 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 538 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
तीसरा प्लान 4,199 रुपये का है। इसकी वैधता 196 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 96 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1076 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
जानें क्या है JioLink?
जैसा कि हमने आपको बताया JioLink एक 4G मॉडम सर्विस है जो कि नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह एक वाई-फाई हॉटस्पॉट है। इसके जरिए यूजर्स को डाटा का लाभ मिलता है। इसमें वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।