इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले काफी दिनों से नए फीचर्स पर काम कर रहा है। साथ ही यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स रोलआउट भी उपलब्ध करा रहा है। हाल ही में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग को आसान बनाया था। वहीं, अब कंपनी ने एक नया फीचर जिसका नाम Context Menu है, रोलआउट कर दिया गया है। यह फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। एंड्रॉइड में यह फीचर कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इस फीचर को पहले भी iPhone प्लेटफॉर्म पर देखा गया था लेकिन कुछ समय बाद इसे हटा भी दिया गया था। अब इसे एक बार फिर से iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में iPhone यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर के तहत एक Info विकल्प एड किया गया है। यह फीचर Star, Reply, Forward, Copy, और Delete विकल्प के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर iPhone के WhatsApp बीटा वर्जन 2.20.50.21 पर उपलब्ध है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी मैसेज की जानकारी यानी इंफॉर्मेशन को चेक कर पाएंगे।
📝 WhatsApp Messenger beta for iOS 2.20.50.21: what’s new?
New Context Menu UI for chats and groups (iOS 13).
The share sheet integration is not available yet in this update.https://t.co/kQnpNoDsqQ— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 14, 2020
इस फीचर को जोड़ने के साथ-साथ कंपनी ने शेयर शीट नाम के फीचर को रिमूव कर दिया है। इसे 2.20.40 वर्जन में उपलब्ध कराया गया था। इस फीचर को रिमूव करने का कारण शेयर स्क्रीन क्रैश होना बताया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स एक क्लिक करते ही फाइल शेयर कर पाते थे।
इससे पहले WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग से संबंधित एक अहम बदलाव किया है। इसके तहत जहां पहले यूजर्स को एक-एक कर पार्टिसिपेंट्स को वीडियो कॉल में एड करना पड़ता थआ। वहीं, इस नए फीचर के आने के बाद आपको ग्रुप कालिंग में हर यूजर को एकएक करके ऐड या कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है। अब आप एक बटन को क्लिक करके ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस बटन के इस्तेमाल से ग्रुप ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर