Google India ने टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea के साथ साझेदारी में एक नया फीचर रोलआउट किया था जिसके तहत लोगों को इस लॉकडाउन में मदद उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, यह मदद केवल उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध होगी जो कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से कहीं फंस गए हैं। साथ ही उनके पास न तो रहने की जगह है और न ही खाने के लिए खाना है। इस फीचर को 30 शहरों के लिए रोल आउट किया गया है। इस फीचर को कुछ समय से यूजर्स के फोन में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, अब Google ने यह सर्विस फीचर फोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दी है। कंपनी ने एक हेल्पलाइन सर्विस की शुरुआत की है।
Google India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि यूजर्स Google Assistant हेल्पलाइन नंबर 0008009191000 पर कॉल कर सकते हैं। अगर लोगों को इस लॉकडाउन या महामारी में खाना और रहने की जगह नहीं मिल रही है तो Vodafone-Idea 2G यूजर इस नंबर पर कॉल कर सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
Spread the word and help others find food and night shelters in their cities.
📱 Available across smartphones and KaiOS devices
💬 Now available in Hindi @PMOIndia @mygovindia @GoI_MeitY @rsprasad pic.twitter.com/bIlqlTF6tb— Google India (@GoogleIndia) April 9, 2020
इस फीचर को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाएं में ही उपलब्ध कराया गया है। उपरोक्त नंबर पर कॉल करने के बाद यूजर को अपने शहर का नाम लेना होगा। साथ ही फूड शेल्टर्स या नाइट शेल्टर्स कहना होगा। इससे आपको इनकी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस सर्विस को 30 शहरों से बढ़ाकर 33 कर दिया गया है। नए तीन शहोरं के नाम दिल्ली, अलीगढ़ और भागलपुर हैं।
इसके अलावा यूजर्स Google Search पर वॉयस कमांड देकर भी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए यूजर को शहर का नाम और फूड और नाइट शेल्टर बोलना होगा। कंपनी ने सभी लोकेशन्स को मेप पर पिन कर दिया है। आपको बता दें कि एंड्रॉइड यूजर के अलावा अब KaiOS पर आधारित 4G फीचर फोन यूजर्स भी इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।