लॉकडाउन के चलते लोगों को उनके ऑफिस की तरफ से वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। ऐसे में इस समय हर किसी को पहले से ज्यादा डाटा की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स पेश किए हैं जिसमें ज्यादा डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने कुछ नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनकी कीमत 16 रुपये से शुरू होती है। तो चलितए जानते हैं कि इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे।
BSNL के नए प्रीपेड प्लान्स की डिटेल्स: 16 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, 39 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 5 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 3 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 48 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 5 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। 56 रुपये के प्लान में 14 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 21 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा 96 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 11 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 98 रुपये के प्लान में यूजर्स को 22 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 44 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के साथ Eros Now की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अगर आपके प्लान का डाटा खत्म हो गया है तो इन प्लान्स को आप एक्टिवेट कर सकते हैं। ये प्लान्स आपके वर्क फ्रॉम होम में भी काम आएंगे। इ्न्हें आसानी से रिचार्ज भी कराया जा सकता है।