दुनिया भर में कोरोनावायरस ने अपना कहर बर्साया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। हर देश अपने-अपने स्तर पर कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के उपचार कर रही है। इस लॉकडाउन में गूगल भी कई तरह से मदद कर रहा है। गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विसेस ऑफर कर रहा है जिसमें फ्री गेम्स भी उपलब्ध हैं। अगर आप गूगल की मेल सर्विस (Gmail) इस्तेमाल करते हैं तो आपको 9 गेम्स फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि नए यूजर्स अगले 2 महीने के लिए यह गेम्स फ्री में खेल पाएंगे। वहीं, जो यूजर्स पहले से ही Stadia Pro को इस्तेमाल कर रहे हैं उनसे भी अगले दो महीने तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इस तरह खेलें फ्री गेम्स: इस सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी से साइन-अप करना होगा। यहां आपको फ्री गेम्स के खेलने को मिलेंगे। साथ ही अगर आप पेड गेम्स खेलना चाहेंगे तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। फ्री गेम्स में Destiny 2: The Collection, GRID, Gylt, SteamWorld Dig 2, SteamWorld Quest: Hand of Gilgamech, Serious Sam Collection, Spitlings, Stacks on Stacks और Thumper शामिल हैं। गेम खेलने के लिए यूजर्स माउस-कीबोर्ड या फिर यूएसबी कंट्रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
14 देशों में फ्री उपलब्ध है सर्विस: कंपनी ने कहा है कि इस समय दुनिया काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व काफी ज्यादा है। घर पर रहकर इंसान बोर तो ही जाता है। अकेला भी महसूस होने लगता है। ऐसे में वीडियो गेम्स के साथ आप अपने दोस्तों से वर्चुअली कनेक्ट रह सकेत हैं। इसके के चलते 14 देशों में गेम लवर्स को Stadia Pro का ऐक्सेस दो महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है।
2 महीने के बाद कंपनी Stadia Pro के लिए 9.99 डॉलर यानी करीब 750 रुपये प्रतिमहीने चार्ज देना होगा। हालांकि, आप दो महीने पूरे होने से पहले ही सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कर सकते हैं।