3 Electric Scooter हुई लांच 40,000KM की वारंटी दे रही है कंपनी

बढ़ती पेट्रोल की कीमत, आम इंसान की मंथली बजट को बिगड़ने लगा है | तभी इंडियन मार्किट में दिन प्रतिदिन electric scooter की डिमांड बढ़ती जा रही है | जाने माने प्रशिद्ध ऑटो कंपनी के अलावा कुछ नए स्टार्टअप electric scooter कंपनी भी अपनी प्रोडक्ट बाजार में उतर रही है | अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद ने के लिए बिचार विमर्श कर रहे है तो Wroley नाम की एक कंपनी ने एक साथ 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है | इन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Wroley Mars, Wroley Platina और Wroley Posh है | इन स्कूटर में कुछ नए फीचर दिया गया है जैसे की क्रूज कंट्रोल, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स मोड, एंटी थेफ़्ट सेंसर और पार्किंग सेंसर आदि फीचर | ग्राहक दिल्ली में है तो Wroley कंपनी के डीलरशिप से खरीद सकते है | आगे बात करते है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर के बारे में |

इन Electric Scooter की कीमत

कंपनी ने तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बजट फ्रैंडली रखा है | सबसे पहले बात करते है Wroley Mars की एक्स शोरूम कीमत 74,900 रुपये है | Wroley Platina की एक्स शोरूम कीमत 76,400 रुपये है | Wroley Posh की एक्स शोरूम कीमत 78,900 रुपये है |

दमदार Hero Electric scooters के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत को कहे बाई बाई, मिलेगा 165 किमी तक का रेंज

कंपनी 40,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है

कंपनी के द्वारा बताया गया है की तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपस में मैकेनिकल कॉम्पोनेन्ट को साझा कर सकते है | साथ ही कंपनी इन पर 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है | तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन स्टाइल और लुक के मामले में अलग अलग है |

फीचर और स्पेसिफिकेशन

पहले ही हमने आपको बताया की तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिज़ाइन अलग अलग है | Wroley Mars और Wroley Platina के डिज़ाइन और लुक लग भाग नार्मल साधारण लेकिन अढ़ुकिन स्कूटर जैसे ही रखा गया है | Wroley Posh को थोड़ा हटके डिफरेंट रेट्रो लुक दिया गया है | इन स्कूटर पर फाइन किनारी ना देकर गोलाकार किनारी दी गई है और गोलाकार हेड लैंप यूनिट भी दी गई है |

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V/30Ah बैटरी से लैश है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है | पिछले पहिये में 250W BLDC मोटर दी गई है जो की सबसे अधिक 25 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है | इन स्कूटर पर 10 इंच की पहियाँ दी गई है | 640 मिमी की सीट हाइट है, इसमें 5 LED MID दी गई है ग्राहक को खरीदने के लिए 4 कलर ऑप्शन मिलेगा |