शॉर्ट टर्म पैसे के लिए म्यूचुअल फंड पर LOAN लेना एक आसान और सस्ता विकल्प है | जाने कैसे

गंभीर इमरजेंसी के समय लोग अपने इमरजेंसी फण्ड को इस्तेमाल करते है, या फिर अपने बचत को इस्तेमाल करते है | अगर आप अपने बचत को ख़तम नहीं करना चाहते तो इसके अतिरिक्त आपके पास इस आपात कालीन में LOAN का ही विकल्प ही बचता है |

Student education loan को इन तरीकों को फॉलो करके आसानी से भुगतान कर सकते है

जबकि आपको यह जरूर बताना चाहूंगा की थोड़े जरुरत के समय अपने इमरजेंसी फण्ड को इस्तेमाल आपके भबिष्य के फाइनेंसियल लक्ष में खलल दाल सकता है और LOAN लेना, ब्याज दौर असल चुकाने का बोझ बढ़ाता है | इसलिए ऐसे समय में सोच समझ कर आवश्यक निर्णय लेना चाहिए |

बचत या loan कौनसा सही है ?

फाइनेंसियल निर्णय हमेशा निर्भर करता व्यक्ति के सोर्स ऑफ़ इनकम पर | अगर आपके पास बचत और loan दोनों विकल्प उपलब्ध है तो आपको देखना होगा की व्याज दर और चुकाने की प्रक्रिया ज्यादा सरल हो | उदहारण के लिए अगर आपके पास बचत है और उसपर 5 प्रतिशत का ब्याज मिलरहा है, और लोन पर आपको 10 प्रतिशत क्क ब्याज चुकाना होगा तो, बचत से पैसे निकलना ज्यादा बेहतर विकल्प है |

दूसरा विकल्प में अगर आपके पास कोई ऐसा निवेश है जिस पर आपको सालाना 15 प्रतिशत का व्याज दर मिल रहा है तो बेहतर है की 10 प्रतिशत पर LOAN लिया जाये |

एक आसान LOAN ढूंढ़ना

आम तौर पर देखा गया है की असुरक्षित LOAN जैसे की PERSONAL LOAN सुरक्षित LOAN की तुलना में ज्यादा महंगे होते है, जैसे HOME LOAN, AUTO LOAN, किसी सेक्युरिटी के अगेंस्ट लोन |

जबकि होम लोन और ऑटो लोन के राशि को किसी अन्य कामों में इस्तेमाल किया नहीं जा सकता तो बेहतर विकल्प यह है की सेक्युरिटी के अगेंस्ट लोन लिया जाये आपातकालीन फंड को पूरा करने के लिए |

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न के उम्मीद के साथ म्यूचुअल फंड निवेश के खिलाफ LOAN लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है | बहुत सारे फाइनेंसियल संसथान बहुत अच्छे ब्याज दर पर SHORT TERM LOAN प्रदान करते है | ऐसे में यह होगा की आप जो SIP के जाइये लगातार थोड़ा थोड़ा निवेश कर रहे है उसमें भी कोई खलल नहीं होता है |

MUTUAL FUND पर LOAN कैसे प्राप्त करें

अगर आप ऑनलाइन म्यूचल फण्ड पर निवेश कर रहें है तो इसके खिलाफ आपको बहुत जल्दी पेपर लेस प्री अप्रूव लोन मिल जाता है | अगर आप ऑफ़ लाइन निवेश करते है तो आपको लोन प्राप्त करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, क्यों की फाइनेंसर/बैंक के साथ लोन समझौता में समय लगजाता है | इसमें आपको लोन के लिए आपके म्यूचल फण्ड को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखना पड़ता है | गिरवी राखी हुई यूनिट के ऊपर एक अग्रीमेंट बनाया जाता है | एक बार लोन की राशि चुकता हो जाने पर अग्रीमेंट को हटाया जाता है |