भारतीय यूजर्स का इंतेज़ार को खत्म करते हुए Desny+ Hotstar भारत मे लॉन्च हो गया है। ऐसे तो यह भारत मे पहले लॉन्च होना था, मगर कोरोना वायरस के चलते थोड़ा देरी से लॉन्च किया गया। अब आप घर पर रह कर या जब भी आपका दिल करे अपने स्मार्ट फ़ोन पर ही Disney+ की शोज और मूवी को देख सकते है। इसमे 7000 से ज्यादा टीवी और क्लासिक शोज उपलब्ध है, और 500 से ज्यादा मूवीज भी उपलब्ध है।
प्लान की डिटेल
कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक Disney+ Hotstar VIP प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति बर्ष है। इसमे आपको अमेरिकन शोज और मूवीज छोड़ के बाकी सब कंटेंट मिलेगा। इसमें लाइव स्पोर्ट चैनल, Hotstar स्पेशल तमिल, तेलगु और हिंदी में Avengers, नई इंडियन मूवीज प्रीमियर, Endgame उपलब्ध है। Desney+ में इंग्लिश के बजाए हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा मे कंटेंट को उपलब्ध कराया गया है। इसमे Toy story 4, The Lion King, Alladin, और Frozen ll जैसी मूवीज दिया जाएगा।
Disney+ Hotstar Premium प्लान की बात करे तो 299 रुपए मासिक चार्ज पर उपलब्ध है। वही 1499 रुपए एक बर्ष की कीमत रखी गई है। इसमे आपको Hotstar स्पेशल शोज हिंदी, तमिल, तेलुगु में मिलेगा। लेटेस्ट अमेरिकन शोज और लेटेस्ट इंडियन टीवी शोज भी मिलेगा। इसमे आपको Disney+ के सभी शोज मिलेंगे। इसमे High School Musical, The Mandalorian, The Musical, The Series समेत कई अन्य शामिल होगा।
अगर Hotstar की पहले कीमत की बात करे तो, Hotstar VIP की पहले कीमत थी 365 रुपए प्रति बर्ष, जो अब 399 रुपए प्रति बर्ष हो गई है। वही Hotstar Premium प्लान की पहले कीमत थी 999 रुपए प्रति बर्ष, जो अब बढ़ कर 1499 रुपए प्रति बर्ष हो गई है। जो लोग अभी पुराने प्राइस वाले प्लान में है, उन यूजर्स का प्लान जब भी रिन्यू होगा वोह नए प्लान में अपग्रेड हो जाएगा।