Tata Tigor से Honda City तक भारत में 10 लाख के अंदर आरही है यह बेस्ट सेडान कार देखे लिस्ट

आम तौर पर हैचबैक कार सेडान या SUV कार के तुलना में ज्यादा किफायती होता है | परन्तु सेडान कार की एक अलग ही आकर्षक पहचान, कम्फर्ट और क्लास है | जैसे की ज्यादा स्पेस, ज्यादा कम्फर्ट, जयदा ड्राइविंग संतुस्टी, बेहतर सुरक्षा यह सभी एक सेडान कार मालिक को ही मिलता है | ऐसे में कई लोग खुद को अपग्रेड करते हुए हैचबैक कार से सेडान की तरफ बढ़ते है | और कई ऐसे ग्राहक है जो पहली कार खरीदते समय उनका पहला पसंद सेडान कार ही होता है | जबकि पिछले कुछ सालों में सेडान कार की बिक्री में कुछ गिरावट देखि गई है | इसका मुख्य कारण है भारत में SUV और क्रॉसओवर कारों की बढ़ती मांग | हलाकि सेडान कार को लोगों की पसंद से हटा पाना अभी थोड़ा मुश्किल है |

Honda City Hybrid Q2 2022 में लॉन्च हो सकती है। लगभग 30kmpl माइलेज का दावा किया जायेगा

SeTrack GPS Tracker Device with Android and iOS Mobile App with Engine Lock and Anti Theft Alarm for Car, Bike, Truck and Bus Check More

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कुछ कार मेकिंग कंपनी ग्राहक के लिए कुछ सेडान कार उपलब्ध करा रही है | जिनमे Maruti Suzuki Hyundai Tata से Honda तक शामिल है | 10 लाख के अंदर कुछ सेडान कार की चयन करना आपके लिए कुछ मुश्किल होसकता है, इसलिए हम यहां कुछ सजेसन लेके आएं है |

Tata Tigor

Tata Tigor एक बेस्ट सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है, भारतीय मार्किट में जिसकी कीमत 10 लाख की स्लैब के अंदर आती है | यह सेडान कार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग हासिल की है यानि की सुरक्षा के लिहाज से भी यह भरोसेमंद है | Tata Tigor CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है , इस कारण इस कार की डिमांड काफी है | यह कार बाजार में उपलब्ध Maruti Suzuki Dzire और Hyundai Aura को कड़ी टक्कर देती है | इस कार में 1.2-litre Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की रेगुलर सिटी ड्राइविंग के लिए काफी अनुकूल है | यह सेडान कार की इंजन ARAI सर्टिफिकेट साथ 20.3 kmpl का माइलेज प्रदान करती ही |

Maruti Suzuki Dzire

भारत में मारुती की गाड़ियों का अच्छा खासा दबदबा है और लम्बे समय से Maruti Suzuki Dzire एक बेस्ट सेलिंग सेडान कार रही है इस सेगमेंट में | इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹6.09 – ₹9.13 तक है | Maruti Suzuki Dzire बाजार में उपलब्ध Hyundai Aura, Tata Tigor के साथ कम्पीट करती है | यह कार दोनों ट्रांसमिशन में ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है | यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 23.26 kmpl का माइलेज प्रदान करती है |.

Hyundai Aura

Hyundai कंपनी ने Hyundai Xcent को रिप्लेस करके Hyundai Aura सब कॉम्पेक्ट सेडान कार को मार्किट में उतारा है | Aura को Xcent के तुलना में कम्पलीट फ्रेश डिज़ाइन में पेश किया गया है, जो इसकी डिमांड को बढ़ाने में काफी मदद करती है | Aura पॉवरट्रेन इंजन के साथ पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है | ट्रांसमिशन में दोनों मैन्युअल और ऑटोमेटिक का विकल्प उपलब्ध है | एक्स शोरूम कीमत ₹5.99 – ₹9.37 लाख तक है | 10 लाख के अन्दर यह एक नया और बेहतर विकल्प साबित हो सकता है |

Maruti Suzuki Ciaz

Maruti Suzuki Ciaz एक मिड साइज प्रीमियम लुक वाली सेडान कार है | इस कार को प्रीमियम रिटेल नेटवर्क Nexa के जरिये बेचा जाता है | Ciaz बाजार में उपलब्ध Volkswagen Vento, Hyundai Verna and Honda City को कम्पीट करती है | इस कार आकर्षक स्टाइल डिज़ाइन कुछ एडवांस फीचर के साथ उपलब्ध है | इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹8.87 – ₹11.86 लाख तक है | यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैन्युअल विकल्प में उपलब्ध है |