One Moto ने भारत में हाई स्पीड electric Scooter Electa को लांच कर दिया है

One Moto एक ब्रिटिश ब्रांड है जो की भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपना जगह बनाना चाहती है | One Moto ने भारत में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Electa को लांच किया है | कंपनी के मुताबिक यह Electa electric Scooter एक प्रीमियम सेगमेंट में आता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये है | यह One Moto की तीसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की भारत में लांच की गई है |

दिल्ली में 10 साल पुराणी डीजल और 15 साल पुराणी पेट्रोल गाड़िया चलाने के लिए यह करना होगा

boAt Rockerz 255 Pro+ Bluetooth Wireless in Ear Earphones with Mic Buy Now

Electa One Moto कंपनी का तीसरा हाई स्पीड electric Scooter है, इससे पहले नवंबर में One Moto ने Commuta और Byka को लांच किया था | One Moto की यह तीनो प्रोडक्ट ही One App को सपोर्ट करता है जो की सेम फीचर सपोर्ट करते है जैसे, Geo fenching IoT और Bluetooth ऐसे ही कुछ अन्य फीचर |

Electa में 72V और 45A लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की अलग किया जा सकता है, और यह बैटरी 4 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है| एक बार फूल चार्ज होने पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 km तक चल सकती है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 kmph है इसमें 4KW QS ब्रुशलेस DC हब मोटर दिया गया है |

Electa में एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है | दोनों व्हील फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसमें दिया गया बैटरी, मोटर, और कंट्रोलर के लिए कंपनी से 3 साल की वॉरेंटी दिया जारहा है | Electa electric scooter की लम्बाई 1890 mm चौड़ाई 720 mm और उचाई 1090 mm है, 1390 mm व्हील बेस है |

भारतीय बाजार में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है ऐसे ऐसे ही बहुत सारी नई नई कंपनी अपनी प्रोडक्ट को लांच कर रही है इसमें कोई दोराह नहीं है की भारत आने वाले समय में एक बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बनने वाला है | इस दौड़ में One Moto ने भारतीय बाजार में अपना कदम रख दिया है | इस अवसर को कंपनी पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेगी | कंपनी के CEO का कहना है की उनका लक्ष है क्वालिटी प्रोडक्ट प्रदान करना, तभी हाई स्पीड प्रीमियम प्रोडक्ट्स को लांच किया गया है | डिस्ट्रीब्यूशन की शुरुआत मेट्रो सिटी से की जाएगी | कंपनी का कहना है की भारतीय ग्राहक को केवल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं बेचना चाहते साथ में उनको एक बेहतर end to end एक्सपेरिएंस भी प्रदान करना चाहते है जब वोह ICE इंजन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ड्राइव करेंगे |

आपको बता दे की electa One Moto की अब तक की सबसे महँगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है | Byka की कीमत इससे थोड़ी कम, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये और Cummuta की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है |