Ola Electric ने अपने S1 Pro Electric scooter की डिलीवरी शुरू कर दी है

इंतजार हुआ ख़तम Ola Electric ने electric Scooter की डिलीवरी शुर कर दी है | Bhavish Aggarwal ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किये जा रहें है और लिखा Gaadi nikal chuki

Noise Air Buds+ Truly Wireless Earbuds with Instacharge & Hypersync Technology, Buy Now

इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर और नवंबर में उम्मीद की जारही थी लेकिन चिप्स की कमी के कारण डिलीवरी में देरी हुई | ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डेलिवरी लेने वाले पहले 50 ग्रहक को ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है |

Upcoming Electric Cars: भारत में आनेवाली है 15 लाख के अंदर इलेक्ट्रिक कार

ओला आम तौर पर होने वाले डीलरशिप प्रोसेस को नहीं अपना रहें है | इसके बदले में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधा ग्राहक के घर पर डिलीवर किया जायेगा | जब ग्राहक अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस करना चाहेगा तो उनको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा, और कंपनी के तकनीशियन घर पर जाके सर्विस प्रदान करेगा | अगर कोई दुर्घटना या कोई अन्य कारण के चलते स्कूटर की बॉडी पार्ट को बदलना या पेंट करने जरुरत है तो भी ग्राहक को ऑनलाइन अपॉइनमेंट लेना होगा, कंपनी के तकनीशियन आके स्कूटर को वर्कशॉप लेजाकर प्रॉब्लम को सॉल्व करके दुबारा ग्राहक को पंहुचा देंगे |

ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से टेस्ट ड्राइव सुविधा भी दी जारही है | जो ग्राहक 499 रुपये देकर अपना स्कूटर बुक किया है उनको एक मेल रिसीव हो रही है है वोह अपना टेस्ट ड्राइव स्लॉट बुक करा सकते है | अगर ग्राहक को स्कूटर पसंद आता है तो ग्राहक 20000 रुपये या बाकि बचे हुए रकम को जमा करके आपके ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ले सकते है |

अगला बूकिं जनुअरी 2022 में खुलेगा तारीख अभी ओला के तरफ से शेयर नहीं किया गया है | उम्मीद है की अगला डिलीवरी 2022 मार्च से अप्रैल में हो सकती है | पहले बूकिं को 1 नवंबर को चालू होना था, बादमे इसे 16 दिसंबर तक टाल दिया गया, लेकिन अब यह जनुअरी खुलेगा |

Ola’s scooters

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में electric scooter के दो वेरिएंट लांच किये है एक है Ola S1 और दूसरा Ola S1 Pro S1 की कीमत RS.99,999 रुपये है और S1 Pro की कीमत Rs.1,29,999 रुपये है | S1 की तो स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है जो की 3.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार ले सकती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 121 किमी तक चल सकती है इसमें दो ड्राइविंग मोड उपलब्ध है नार्मल और स्पोर्ट |

S1 Pro की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है | यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार ले सकती है | एक बार फूल चार्ज होने पर 181 किमी तक चल सकती है | इसमें भी एक अतिरिक्त राइडिंग मोड Hyper दिया गया है | इसमें कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है |

इसमें कुछ फीचर दिया गया है जैसे की क्रूस कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, हिल होल्ड इसके अतिरिक्त इसमें डिजिटल चाबी, मल्टीप्ल प्रोफाइल, वॉइस कमांड, मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और 7 इंच का टचस्क्रीन भी दिया गया है |