कई बार देखा गया है की आधार पर लगी हुई फोटो साफ नहीं है या तो ऐसे दिख रहा है जिससे इंसान को पहचान पाना मुश्किल है | ऐसे में आधार कार्ड को कहीं पर भी पहचान पत्र के लिए दिया जाए तो फोटो साफ नहीं है बोलके रिजेक्ट हो जाता है या फिर कोई दूसरा दस्तावेज देना पड़ता है | इस चीज को ठीक करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर नज़दीकी आधार सेंटर पर जाके कुछ स्टेप फॉलो करने होंगें |
खतरे में है आपकी प्राइवेसी! FMWhatsApp चुरा रहा यूजर्स का डाटा, हो सकता है बड़ा नुकसान, इस तरह बचें
आधार कार्ड पर जो 12 अंकों का उनिक नंबर होता है वोह Unique Identification Authority of India (UIDAI) के तरफ से मिलता है | जिसमे आपके नाम, जनम तिथि, आधार नंबर, फोटो, और बायोमेट्रिक डाटा होता है | इस दस्तावेज को कही पर भी हम पहचना पत्र या एड्रेस प्रमाण पत्र के हिसाब से दिखा सकते है |
होगया है तैयार पसीने से चार्ज होने वाली यह खास स्मार्ट वॉच
आप भी अगर आधार में लगी अपनी फोटो को चेंज करना चाहते है तो बड़ी आसानी से चेंज कर सकते है | इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाके कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे |
नई एंड्रॉएड फ़ोन में WhatsApp डाटा कैसे ट्रांसफर करे बिना गूगल ड्राइव के
Aadhaar Card photo change: स्टेप बाई स्टेप
- पहले आधार वेबसाइट पर लॉगिन करें |
- अदहर कार्ड फॉर्म को फील करे और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें |
- नज़दीकी आधार केंद्र पर जाएँ |
- अपने फॉर्म को यहां पर सबमिट करें |
- साथ में अपना कोई पहचान पत्र लेकर जाएँ जैसे वोटर कार्ड, pan कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
- आधार केंद्र पर आधार कार्ड भी साथ लेके जाएँ |
- आधार केंद्र पर मौजूद अधिकारी आपकी फोटो खीचेगा और बायोमेट्रिक इनफार्मेशन भी लेगा |
- इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगा जिस पर आपका URN नंबर होगा |
- उस URN नंबर से आप अपना आधार स्टेटस को चेक कर सकतें है |
- आपके आधार इनफार्मेशन को बेंगलुरु सेंटर भेजा जाएगा अपडेट के लिए |
- आधार फोटो अपडेट होकर आपके एड्रेस पर दो हफ्ते के अंदर पहुंच जाएगा |
- आधार फोटो चेंज करने के लिए 25 रुपये और GST चार्ज लगेगा |
नोट: आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन चेंज नहीं किया जा सकता, ऑनलाइन केवल एड्रेस चेंज किया जा सकता है |