भारत एक बहुत बड़ा कार मार्किट है यहां हर महीने कुछ नई करें लॉन्च होती है | इस फेस्टिव सीजन में बहुप्रतीक्षित कारें लॉन्च होने वाली है | इस लेख में हम आपको कुछ टॉप upcoming car launch के बारे में बता रहें है जो नवंबर 2021 में मार्किट में आएगी | इस लिस्ट में new-generation Maruti Suzuki Celerio, Tata Tiago CNG Facelift Audi Q5 और फेसलिफ्ट Volkswagen Tiguan शामिल है |
Revolt RV 400 Electric Bike 64 नए शहरों में लॉन्च करेगी | जल्दी ही फिर से बुकिंग खोल दी जाएगी
नई जेनरेसन Maruti Suzuki Celerio
भारत में मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी नई जेनरेसन Maruti Suzuki Celerio लॉन्च करेगी | इस नई Maruti Suzuki Celerio में कुछ नए स्पेसिफिकेशन और कुछ नए लेटेस्ट फीचर भी ऐड किया गया है | जबकि पहले वाली Maruti Suzuki Celerio में 1.0-litre पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 67 PS और 90 Nm पावर जेनरेट करता है | नए Maruti Suzuki Celerio पहले से ज्यादा पावर फुल है जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 82 PS और 113 Nm पावर जेनरेट करेगा | दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियर बॉक्स दिया गया है | सायेद कंपनी इनपर CNG वेरिएंट भी दे |
सरकार सभी वाहन बनाने वाली कंपनी को flex-fuel engines इंजन बनाने को कहेगी : गडकरी
Tata Tiago CNG
टाटा मोटर जल्द ही अपनी पहले CNG कार भारत में लॉन्च करेगी | नई Tata Tiago CNG बहुत जल्दी ही लॉन्च होने वाली है | जबकि Delhi NCR में टाटा मोटर डीलरशिप पर Tata Tiago CNG की अनौपचारिक बुकिंग की जारही है | आनेवाली नई Tata Tiago दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जो 86 PS और 113 Nm पावर जेनरेट करेगा | पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और AMT ऑप्शन मिलेगा | CNG वेरिएंट में केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलेगा |
Tata Motors EV इंडस्ट्री में पकड़ को मजबूत करते हुए 10 नई लॉन्ग रेंज वाली electric car लॉन्च करेगी
फ़ासलिफ़्ट Volkswagen Tiguan
अगले महीने भारत में वॉक्सवैगन की नई फेसलिफ्ट Tiguan लॉन्च होगी | नई Tiguan में पहले के तुलना में ज्यादा फीचर और पॉवरट्रेन ऐड किया गया है | यह कार BS6 एमिशन के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम इंजन के साथ आएगा | यह इंजन 190 PS और 320 Nm पावर जेनरेट करेगा | इस कार में 7 स्पीड DSG Direct Shift Gearbox दिया गया है साथ में इस कार में 4 wheel drive सिस्टम भी दिया गया है |
Audi Q5 Facelift
अगले महीने ऑडी अपनी नई फेसलिफ्ट Audi Q5 भारत में लॉन्च करेगा | बुकिंग भी उसीसमय से शुरू हो जायेगा | ग्राहक 2 लाख की टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते है | भारत में यह केवल पेट्रोल मॉडल लॉन्च होगा | इस कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है | यह इंजन 245 PS और 370 Nm पावर जेनरेट करेगा | इस कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन और आल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है