Practo ने आपने प्लेटफार्म के ज़रिये Covid 19 की टेस्ट कराए जाने की जानकारी दी| उनके ब्लॉग के माध्यम से Practo ने यह बताया की Covid 19 टेस्ट के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | Practo ने Covid 19 टेस्ट के लिए डाइगोनिस्टिक लैब चैन Thyrocare कंपनी के साथ साझेदारी की है | यह सरकार और Indian Council of Medical Research (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त है | फ़िलहाल यह टेस्ट मुंबई के लोगों के लिए उपलब्ध है | बहत जल्द यह भारत के दूसरे शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा |
जो लोग टेस्ट क लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहता है, उनके लिए यह वैध डॉक्टर प्रेसक्रिप्शन, फिजिशियन द्वारा भरा गया वैध requisition फॉर्म और एक पहचान पत्र की जरुरत होगी टेस्ट के वक़्त | इस टेस्ट की कीमत 4500 रूपए है, आप Practo के साथ-साथ Thyrocare के वेबसाइट से भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है| कंपनी ने बताया की सर्टिफाइड लोगों द्वारा ही मरीज के घर से सैंपल कलेक्ट किया जायेगा | ओह (ICMR) के मुताविक़ ही सभी जरुरी साबधानियों के साथ यह सैंपल कलेक्ट करेंगे | टेस्ट के वक़्त लिया गया सैंपल को एक वायरल ट्रांसपोर्ट माध्यम (VTM) में रखा जाएगा | Covid 19 टेस्ट के लिए Thyrocare लैब में भेजा जाएगा | इन सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में Practo के साइट उपलब्ध कराया जाएगा|
Practo के चीफ हेल्थ अफसर डॉ. एलेक्सेंडर कुरूविला ने कहा है की Covid 19 के मरीजों को लगातार मॉनिटर करना बहत जरुरी है | इस वायरस को रोकने के लिए ज्यादा मात्रा में टेस्टिंग करने की जरुरत है | सरकार इस वायरस टेस्ट की लैब की संख्या को बढ़ाने ने के लिए लगातार काम कर रही है | ताकि व्यक्ति Covid 19 लक्षण को अनुभब करने पर तुरंत उसकी टेस्ट करा पाए | Practo ने यह सुनिश्चित करने के लिए ही Thyrocare के साथ साझेदारी की है|