फेस्टिव सीजन में कुछ बैंक दे रही है सस्ता Home Loan जाने क्या होगा EMI

इस फेस्टिव सिजम में भारत में उपलब्ध कुछ चुनिंदा बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड कर रही है | अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में घर खरीदने का मन कर रहें है तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हे | इस फेस्टिव सीजन के उपलक्ष पर लोगों में घर की डिमांड को देखते हुए कई बैंक और कुछ हाउसिंग फाइनेंस कंपनी भी low interest home loan प्रोवाइड कर रही है | इस लिस्ट में भारत के कुछ सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और हाउसिंग फाइनांस कंपनी भी शामिल है |

Pigeon Ebony Double Walled Cool Touch Stainless Steel Electric Kettle, 1.8 Litre, with 1500 Watt, boiler for Water, milk, tea, coffee, instant noodles, soup etc (Black), Large BUY NOW

SBI भारतीय स्टेट बैंक

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक (SBI) भारतीय स्टेट बैंक इस फेस्टिव सीजन में home loan लेने वाले ग्राहक के लिए कुछ आकर्षक ऑफर लाए है | इस ऑफर के तहत SBI ने होम लोन की ब्याज दर में कुछ कमी की है | इस ऑफर के तहत SBI मात्र 6.70 फीसदी की ब्याज दर पर क्रेडिट स्कोर लिंक home loan ऑफर कर रही है | इस स्किम में लोन की राशि पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है | इस फेस्टिव सीजन पर 6.70 फीसदी की ब्याज दर के साथ टोटल 75 लाख के लोन 30 साल के लिए है तो ग्राहक को 8 लाख तक की बचत होगी |

Personal Loan Rate: लेना है पर्नसल लोन तो इस तरह तरह मिलेगा सस्ता कर्ज, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल

(PNB) पंजाब नेशनल बैंक

देश की दूसरी बड़ी सरकारी बैंक PNB पंजाब नेशनल बैंक ने भी इस फेस्टिव सीजन में home loan पर कुछ ऑफर पेश किया है | इस ऑफर के तहत 50 लाख से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दर पहले से तुलना में 0.50 फीसदी कम करते हुए 6.60 फीसदी करदिया गया है |

SBI Education Loan: सपना होगा साकार! बैंक दे रहा है विदेश में पढ़ाई करने का मौका, फटाफट जानें एजुकेशन लोन की सभी जरूरी डिटेल्स

HDFC बैंक होम लोन की दर

प्राइवेट बैंकों में HDFC बैंक का नाम सबसे अग्रणी पर है, इस बैंक ने भी इस फेस्टिव सीजन में home loan पर कुछ छूट देते हुए 6.70 फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध होगी | HDFC के तरफ से यह ऑफर 20 सितम्बर 2021 से लागु होगा और 31 ओक्टुबर 2021 को ख़तम होगा |

Facebook loan: facebook से भी मिलेगा 5 से 50 लाख रुपये तक loan

(Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक

प्राइवेट सेक्टर बैंक में (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक काफी पॉपुलर है | इस बैंक ने भी इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को home loan पर कुछ छूट देते हुए अपने होम लोन की ब्याज दर में 0.15 फीसदी कटौती करते हुए 6.65 फीसदी से कम कर के 6.50 फीसदी कर दिया है |

(Yes Bank) यस बैंक

Yes bank ने भी इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक को आकर्षित करने के लिए होम लोन पर कुछ ब्याज दर कम करते हुए सिर्फ 6.7 फीसदी ब्याज दर पर home loan ऑफर कर रही है | यह ऑफर सिमित समय के लिए है |

BOB बैंक ऑफ बड़ौदा

पब्लिक सेक्टर बैंक (BOB) बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी होम की ब्याज दरों में 0.25 फीसद घटा कर 6.50 फीसदी कर दिया है | यह ऑफर 31 दिसंबर 2021 तक लागु है | यह ऑफर सभी नयी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है | इसके साथ ही यह बैंक home loan पर जीरो प्रोसेसिंग फ़ीस ऑफर भी कर रही है |

LIC Housing फाइनेंस

LIC Housing Finance ने इस फेस्टिव सीजन में नए घर खरीदने वाले ग्राहक के लिए खाश ऑफर लाइ है इसके तहत कंपनी 2 करोड़ तक के home loan पर ब्याज दर 6.66 फीसदी का चार्ज कर रही है | यह ऑफर 22 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक लागु रहेगा |