रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब ट्रेन में सफर करना होगा और भी किफायती, नए AC 3 टायर कोचेज की कीमत होगी बेहद कम, जानें डिटेल्स

IRCTC Latest News: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि वो जल्द ही नए AC 3 tier economy class कोच को रोलआउट करेगी जिसका किराया मौजूदा 3AC कोचों से 8 प्रतिशत कम होगा। रेलवे के इस नए कदम से यात्रियों को किफायती यात्रा करने का मौका मिलेगा। कहा जा रहा है कि नए कोचों का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के मौजूदा स्लीपर क्लास के बेस प्राइस का 2.4 गुना है।अधिकारियों का कहना है कि ऐसे 50 कोचेज को अलग-अलग जोनल रेलवे को दिया गया है।

Rainbow Travel Pillow (Set of 2) Buy Now

यह भी पढ़े: घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान? अगर हां, तो तुरंत पढ़िए सरकार की नई गाइडलाइन्स

रेलवे ने कहा कि किराया तय होने के चलते इन डिब्बों को मौजूदा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ा जाएगा और जो ट्रेनें ज्यादा से ज्यादा लंबाई के साथ चल रही हैं उनमें ये कोच स्लीपर क्लास के डिब्बों की जगह लेंगे। रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि 300 किलोमीटर तक का बेस फेयर 440 रुपये होगा जो दूरी के हिसाब से सबसे कम है। जबकि 4,951 से 5,000 किलोमीटर के लिए सबसे ज्यादा बेस फेयर 3,065 रुपये होगा।

यह भी पढ़े: International Travel करने वालों के लिए खुशखबरी भारतीय इन 4 देशों में travel कर सकते है

रेलवे ने यह भी कहा कि इन कोचों को प्राप्त करने के लिए लेटेस्ट जोन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे है जो 6 सितंबर से ट्रेन नंबर 02403 (प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस) में इनका इस्तेमाल करने के लिए तैयार है और इनके लिए बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई है। अपडेट के अनुसार, कोचेज में 83 बर्थ हैं और रेग्यूलर 3AC कोचों की तुलना में किराया कम है।

इसके अलावा यह भी कहा है कि नए शुरू किए गए 3AC इकोनॉमी मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट डिब्बों में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मौजूदा 3AC डिब्बों का सामान्य किराया की लागू होगा। रियायत या मुफ्त कॉम्प्लीमेंंट्री पास मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मौजूदा 3AC डिब्बों के बराबर होंगे।

रेल कर्मचारियों को जो पास/पीटीओ दिए जाते हैं उनकी पात्रता मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के 3AC डिब्बों में पात्रता के समान होगी। रेलवे के अनुसार, संसद सदस्यों को जारी किए गए पास और एमएलए/एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (आरटीसी), पूरी तरह से रिंबरसेबल वारंट/वाउचर के लिए टिकटों की बुकिंग की अनुमति मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 3AC कोचेज के मौजूदा प्रावधान के अनुसार होगी। रेलवे ने कहा, “टिकट कैंसिलेशन और रिफंड नियम समेत यात्रा के अन्य सभी नियम और शर्तें मौजूदा 3AC से CC श्रेणी के बराबर होंगी।”

रेलवे ने यह भी कहा कि नए 3AC इकोनॉमी क्लास के कोचेज में 83 बर्थ होंगे, जबकि नियमित 3AC कोचों में 72 सीट होती हैं। इनमें 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नियमित 3AC कोचों में दो साइड बर्थ होते हैं, जिन्हें नए कोचों में बढ़ाकर तीन कर दिया जाएगा। रेलवे की योजना के मुताबिक, इस वित्त वर्ष तक या इस साल या अगले साल की शुरुआत में रेलवे करीब 806 नए कोच शुरू करेगी।