भारतीय EV कंपनी eBikeGo ने एक Rugged electric motor scooter लॉन्च कर दिया है। अगर ग्राहक अलग-अलग सरकारी सब्सिडी लेते हैं तो eBikeGo का electric scooter लॉन्च कीमत से काफी सस्ता हो जाता है। कंपनी ने घोषणा की है कि नए स्कूटर की डिलीवरी नवंबर में शुरू होगी। Rugged scooter दो वर्जन में उपलब्ध होगा। इसके G1 और G1+ वर्जन की कीमत क्रमश: 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। दोनों स्कूटर्स की कीमत में FAME II सब्सिडी शामिल है। हालांकि, राज्य-स्तरीय सब्सिडी को अगर लागू किया जाए तो इन स्कूटर्स की कीमत और कम हो जाएंगी।
Rugged Scooter को बुक करने के लिए Rugged की आधिकारिक वेबसाइट www.rugged.bike पर जाकर किया जा सकता है। इसे 499 रुपये की कीमत में बुक किया जा सकता है। अगर आप बुकिंग को कैसल किया जाता है तो इस राशि को रिफंड कर दिया जाएगा।
Rugged Electric Scooter के फीचर्स:
यह 3kW मोटर के साथ आता है। यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकता है। यह 2 x2 kWh बैटरी के साथ आता है जिसे रिप्लेस भी किया जा सकता है। इसकी बैटरीज 3.5 घंटे में चार्ज हो जाती है और 160 किलोमीटर तक चल सकती है।
यह भी पढ़े: World Car Awards’ 2022 में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटागोरी जोड़ी गई है
इस स्कूटर की स्टोरेज कैपेसिटी 30 लीटर है। इस स्कूटर की बॉडी क्रैडल चेसिस और स्टील फ्रेम के साथ बनाया गया है। यह बाइक चेसिस पर 7 साल की वारंटी के साथ आती है। इसमें 12 बिल्ट-इन स्मार्ट सेंसर्स दिए गए हैं। Rugged ऐप के जरिए यूजर्स बाइक को अनलॉक कर सकता है और इलेक्ट्रिक बाइक चला सकता है। इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर भी मौजूद है।
यह भी पढ़े: सितम्बर में लांच होने वाली यह 3 बेहतरीन कार Taigun, Celerio, Hornbill
कंपनी ने कहा है कि इसमें 4G, BLE, CAN बस, GPS/IRNSS, 42 इनपुट/आउटपुट, सीरियल पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक व्यापक मॉड्यूलर सेंसर सूट दिया गया है। यह दुनिया का सबसे एडवांस्ड 2W IoT सिस्टम है। Rugged का निर्माण कोयंबटूर, तमिलनाडु में Boom Motors के साथ मिलकर किया जाएगा। कंपनी के जल्द ही 1 लाख वाहनों की प्रोडक्शन कैपेसिटी तक पहुंचने की उम्मीद है।