अगर आप अपने शहर में कहीं धूमना चाहते हैं या फिर एक शहर से दूसरे शहर में घूमने जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जनता को एक तोहफा दिया है जिसके तहत सरकार ने देश के अंदर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सफाई जारी की है। सरकार ने कहा है कि केंद्र ने अंतर्राज्यीय यात्रा यानी इंटरस्टेट ट्रैवल के लिए कोविड टेस्ट को हटा दिया है। यानी ऐसे घूमने के लिए कोविड टेस्ट की बाध्यता नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें : International Travel करने वालों के लिए खुशखबरी भारतीय इन 4 देशों में travel कर सकते है
हालांकि, अगर किसी राज्य ने ऐसा कोई नियम बनाया है कि उसके राज्य में आने के लिए कोविड टेस्ट कराना होगा तो इसकी जानकारी राज्य सरकार को समय-समय पर देनी होगी जिससे यूजर्स को इसके बारे में पता रहे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा अब आप देश में कहीं भी हवाई, सड़क या रेल के जरिए बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते हैं। साथ ही राज्यों से अपील की है जिन लोगों ने वैक्सीन लगा रखी है उनसे RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट न मांगी जाए। वहीं, उन लोगों को भी छूट दी जानी चाहिए जो 14 दिन पहले तक कोविड पॉजिटिव थे।
कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है वो उनके राज्य में आ रहे किसी भी नागरिक से नेगेटिव कोरोना टेस्ट की बाध्यता न रखें। साथ ही नई ट्रैवल एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर कोई दूसरे राज्य से किसी राज्य में घूमने जाते हैं और उन्हें बुखार जैसे लक्षण आते हैं तो उनका रैपिड टेस्ट करवाया जाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर किसी राज्य में कोरोना केस बढ़ते हैं तो राज्य लोकल स्तर पर उस क्षेत्र को कन्टेन्मेंट भी कर सकता है।