होगया है तैयार पसीने से चार्ज होने वाली यह खास स्मार्ट वॉच

साइंटिस्ट ने एक खास बैटरी वाली स्मार्ट वॉच बनाई है जो की इलेक्ट्रिसिटी के बदले पसीने से चार्ज हो सकती है | यह एक तरह का सूख्श्म बैटरी है जो की स्पेशल विरलेस डिवाइस के लिए बनाई गई है |

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ हुआ लांच | जाने कीमत और फीचर

boAt Xtend Smartwatch with Alexa Built-in, 1.69” LCD Display, Multiple Watch Faces, Stress Monitor, Heart & SpO2 Monitoring, 14 Sports Modes, Sleep Monitor & 5 ATM Water Resistance(Deep Blue) Buy Now

केवल 2 मिली लीटर पसीने से 20 घंटे तक चलने लायक चार्ज हो सकती है | इसका साइज 0.8 बर्ग इंच है | सिंगापूर के नानयांग टेक्नोलॉजी विश्वबिद्यालय के इंजीनयरों ने यह तकनीक बनाने में सफलता हासिल की है |

यह भी पढ़े: WhatsApp Web डेस्कटॉप वेरिएन्ट में फोटो एडिट करने का टूल मिला है और नए इमोजी भी

पसीने को सोख सकते है : एक एक प्रकार लचीले और पसीने को सोखने वाली टेक्सटाइल से जुडी होती है जो की कलाई में पहना जा सकता है | स्मार्ट वॉच जैसे दूसरे पहने वाली उपकरणों में भी यह लगाया जा सकता है | इसमें पसीने को सोखने की गुण के साथ साथ पसीने को स्टोर करने की भी क्षमता है | इससे यह फ़ायदा होता है इस वॉच को पहनने वाले की पसीने की अनुपात कम ज्यादा होने पर भी बैटरी निरंतर काम करती रहती है | जैसे की अगर व्यक्ति एयर कंडीशन में बैठा हो, सोरहा हो या आराम कर रहा हो इस कंडीशन में शरीर में पसीना कम आता है | तो ऐसे समय में बैटरी पहले से ही इतना पसीना स्टोर करके रखती है की जरुरत के अनुसार परफॉरमेंस दे पाए | आम तौर पर देखा गया है मानव शरीर पर पसीना आना उपस्थित बातावरण, उसके काम करने की क्षमता जेनेटिक आधार पर निर्भर करता है |

यह भी पढ़े: WhatsApp का नया फीचर, फोटो वीडियो एकबार देखने बाद अपने आप डिलीट हो जायेगा, जाने कैसे करे एक्टिव

यह तकनीक काफी सफल होगी
नानयांग टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट और अध्यन के प्रमुख ने बताया की यह नै तकनीक पहनने लायक उपकरणों के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है | उन्होंने यह भी कहा की वोह लोग वायरलेस उपकरणों की चार्जिंग के लिए और भी नई नई खोज कर रहें है, जो पर्यावरण के अनुकूल तो हो ही साथ ही पारम्परिक बैटरी पर निर्भर न हो | इस चीज को देखते हुए इस खास तकनीक वाली बैटरी के साथ बानी स्मार्ट वॉच काफी अच्छी है |

परीक्षण पूरा सफल रहा
शोधकरता के मुताबिक इंसानी शरीर से उत्पन्न होने वाली पसीना इस बैटरी को चार्ज करने में सहायह है | साथ ही यह बैटरी सभी प्रकार के पहनने वाली उपकरणों में पावर प्रदन करने में सक्षम होगी | शोधकर्ता ने सबसे पहले आर्टिफीसियल मानव पसीने से चेक किया तो पाया की 3.57 वाट वोल्टेज उत्पन्न कर रही है | और मानव पसीने से यह 4.2 वाट वोल्टेज उत्पन्न किया |