इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक खेत्र में रोजगार के लिए 50000 युवाओं को ट्रेनिंग देने के बिचार धरा के साथ नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन के साथ एग्रीमेंट किया है, इसके तहत सैमसंग दोस्त ऑफ़लाइन डिजिटल स्किल ट्रेनिंग शुरू करने का ऐलान किया है | कंपनी के द्वारा एक बयान में कहा गया है की यह पहल का मूल लक्ष है की अगले कुछ साल में करीब 50000 युवाओं इलेक्ट्रॉनिक खेत्र में रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना है | देश में उपलब्ध स्किल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से इस प्रोग्राम को बढ़ाने के मकसद से सैमसंग ने नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन से एग्रीमेंट किया है | यह सैमसंग दोस्त काफी बड़ा स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा |
पिछले 25 वर्षों से सैमसंग भारत के साथ भरोसेमंद भागीदारी निभारहा है | उत्पादन, रीसर्च, रिटेल, कम्युनिटी डेवलोपमेन्ट में निवेश के साथ स्मार्ट फ़ोन सेगमेंट में भी अच्छे स्तर पर कायम है | सैमसंग कंपनी ने नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फैक्ट्री का गठन किया है | इसके अतिरिक्त सरकार के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में सपोर्ट भी करता है | इनकी इस प्रयास से आनेवाले समय में रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होने की उम्मीद है |
यह भी पढ़े: Truecaller से Personal loan कैसे ले | मिलेगा 500000 लाख तक लोन
स्किल ट्रेनिंग के बाद रोजगार की खेत्र में जरुरी तज़ुर्बा को देकते हुए सैमसंग दोस्त योजना के लिए नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन के साथ साझा किया है, जिसके तहत स्टूडेंट को 200 घंटे का क्लासरूम और ऑनलाइन ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाएगा | इसके बाद सैमसंग रिटेल स्टोर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी | इस ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान मार्किट स्टैण्डर्ड के अनुसार कुछ मासिक सैलरी भी दिया जाएगा | इस नए प्रक्रिया से युवाओं को वर्त्तमान इलेक्ट्रॉनिक बाजार के मुताबिक तजुर्बा और प्रशिक्षण लेने में मदद मिलेगी |
केन कांग सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट ने कहा की पिछले 25 साल से सैमसंग भारत के साथ काम कर रहा है और भारत के हर सिटीजन के लिए अच्छा योगदान भी किया है | इसी तरह यह सैमसंग दोस्त प्रोग्राम भी भारत के स्किल इंडिया पहल का एक पार्ट है | इसका मूल लक्ष यह है की भारत के युवा को पहले से ज्यादा स्किल और सशक्त बनाना | इस नए प्रोग्राम से ट्रेनिंग लिए हुए युवा को लैटेस्ट्स इलेक्ट्रॉनिक रिटेल सेक्टर में अच्छी जॉब हासिल करने में मदद करेगी | जो स्टूडेंट अपने स्कूल शिक्षा पूरी कर चुके है वोही इस ट्रेनिंग में भाग ले सकते है | इन स्टूडेंट को भारत में उपलब्ध 120 नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाएगा | ऑन द जॉब ट्रेनिंग पूरा होने के बाद टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा स्टूडेंट का मूल्यांकन और प्रमाणन किया जाएगा |