Truecaller से Personal loan कैसे ले | मिलेगा 500000 लाख तक लोन

आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहें है| जिसके जरिए आप 500000 लाख रूपये तक personal loan le sakte hai जिसको लगभग 50% प्रतिशत एंड्राइड यूजर इस्तेमाल करते है, लेकिन किसी दूसरे काम के लिए | जहाँ तक मेरा अनुमान है की आप लोग भी इस एप्प के बारे में जानते है और कहीं ना कहीं आप इसे इस्तेमाल भी करते है | हम बात कर रहे है Truecaller app की आम तौर पर लोग Truecaller को caller-identification , कॉल ब्लॉकिंग, फ़्लैश मैसेजिंग और कॉल रिकॉर्ड के लिए इस्तेमाल करते है, लेकिन अब आप truecaller se loan le sakte hai तो जानते है की truecaller se loan kaise avedan करें |

यह भी पढ़े: Home Loan Apply करना चाहते है बिना ITR फाइलिंग प्रूफ नहीं है | जाने कौनसे बैंक देरही है बिना ITR फाइलिंग प्रूफ के Home Loan

Deluxe Wood HANDICRAFTS MDF Hexagon Shape Wall Shelves Wall Rack Wall Shelf for Home Decor, Living Room, Wall Decor, Gifting Item Set of 3 (Brown Colour) Buy Now

यह भी पढ़े: Student Credit Card: बिहार स्टूडेंट बड़ी आसानी से Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है | जाने कैसे रजिस्टर करे

Truecaller loan क्या है

Treucaller ग्राहक को टर्म लोन ऑफर कर रहा है | इस लोन में ग्राहक एक निर्दिस्ट समय तक रोजाना पेमेंट करके लोन चुकाना होता है |

यह भी पढ़े: स्वरोजगार करने वाले शहरी युवाओं को मिलेगा 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज

Truecaller loan के लिए कौन एलिजिबल है

हर इंडिविजुअल सैलरी पर्सन को यह लोन मिल सकता है | जब वोह truecaller के क्राइटेरिया को मैच करेगा |
Truecaller का खुद का क्रेडिट स्कोरिंग प्रक्रिया है |

650 से कम क्रेडिट स्कोर वालों को truecaller लोन नहीं देता है |
नौकरी पेशा लोग की मंथली इनकम 13500 रुपये से अधिक होनी चाहिए |
खुद का ब्यापार करने वाले की मंथली इनकम 25000 रुपये से अधिक होनी चाहिए |

Treucaller से कितना loan मिलसकता है

Truecaller से आप 10000 रुपये से 5 लाख रुपये तक लोन ले सकते है | आपको कितना लोन मिलेगा यह आपको एप्प में भरी गई जानकारी और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर अमाउंट डिस्प्ले होगा |

Truecaller लोन के लिए कितना चार्ज और फीस लेता है

Truecaller एक बार प्रेसेसिंग फीस चार्ज करता है डायनामिक कैलकुलेशन के जरिए | उदहारण के लिए: अगर आप 50000 रुपये लोन लेते है तो जो भी प्रोसेसिंग फीस होगी वोह आपके टोटल लोन अमाउंट से काट कर बाकि का लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

Truecaller loan का इंटरेस्ट रेट क्या है

Truecaller सालाना 16% प्रतिशत का ब्याज दर चार्ज करता है और app के जो फाइनेंसियल पार्टनर होंगे उनके अलग अलग चार्ज हो सकते है |

Truecaller loan के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए

पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या PAN card
वर्त्तमान निवास प्रमाण पत्र (अगर आपका आधार कार्ड वर्त्तमान एड्रेस का नहीं है तो)
लास्ट 3 मंथ का बैंक स्टेटमेंट

Truecaller loan कैसे आवेदन करें

Truecaller मोबाइल फ़ोन अप्लीकेशन द्वारा आप लोन की आवेदन कर सकते है |

एप्प को इनस्टॉल करने के बाद एप्प के यूजर इंटरफ़ेस पर निचे राइट साइड कार्नर पर लोन ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है |

अन्यथा टॉप लेफ्ट कार्नर में तीन लाइन होगा उसपर क्लिक करते ही मेनू ऑप्शन खुल जाएगा, उस लिस्ट में आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा |

फिर लोन पेज खुल जाएगा उस पर पूछे गए सारी जानकारी फील करना होगा |

एक बार एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद कंपनी आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्ताबेज को जंचेगी |

आपका प्रोसेस वेरीफाई होने के बाद कंपनी आपको NACH फॉर्म सेंड करेगी | इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करके प्रिंट करके अपना हस्ताखर करके दुबारा कंपनी को स्कैन करके सेंड करना होगा |

NACH फॉर्म के माध्यम से ही आप अपने बैंक से EMI ऑटो डेबिट करा पाएंगे ताकि समय से अपने आप EMI कट जाए |

कमपनी को एक बार NACH फॉर्म रिसीव होने के बाद कंपनी आपको लोन एग्रीमेंट सेंड करेगी | एग्रीमेंट को रिव्यु करने के बाद आपको सबमिट करना होगा | उसके कुछ घंटे के अंदर लोन अमाउंट आपके खाते में होगा |

Truecaller loan का खाश फीचर क्या है

जब चाहे आप लोन विथड्रावल कर सकते है, कभी भी कहीं भी
कोई प्रीपेमेंट फीस नहीं है |
उपभोगता के सुबिधा अनुसार फ्लेक्सिबल EMI का फैसिलिटी है |

नोट : इसके बारे अधिक जानकारी के लिए truecaller की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है |