Aadhar Card se Kaise Le Loan हिंदी में पूरा प्रोसेस जाने

फाइनेंस की जरुरत हर किसी को होती है, आज आप जानेंगे aadhar card se loan kaise le 2021 में वोह भी हिंदी में | अगर आपको भी aadhar card se loan lene की जरुरत है तो इस पोस्ट लास्ट तक पढ़े जो आपको आधार कार्ड से लोन लेने में काफी सहायक होगी | आपको बतादें साल 2010 में आधार कार्ड को लांच किया गया था तब माननीय मनमोहन सिंह जी देश के प्रधान मंत्री थे | तब से लेकर अब तक आधार कार्ड को सुरक्षा और डाटा सिक्योर के लिहाज़ से बहुत कुछ बदलाव हुआ है |

यह भी पढ़े: डिजिटल माध्यम से लोन लेने से पहले इन चीजों पर जरूर ध्यान दे कहीं पछताना न पड़े

AD by amazon
Samsung Galaxy M21 2021 Edition (Arctic Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) | FHD+ sAMOLED | 6 Months Free Screen Replacement for  Buy Now

फ़िलहाल आधार कार्ड एक अहम् सरकारी दस्ताबेज बन गया है हर भारतीय के लिए | हर सरकारी और प्राइवेट कामों में आधार कार्ड की जरुरत होती है | ऐसे में कुछ सरकारी और गैर सरकारी संस्था में कुछ कामों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया है | और आज कल आप आधार कार्ड को दूसरे चीजों के साथ जोड़ा जा रहा है जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, PAN card, बैंक अकाउंट आदि के साथ | इस कारण एक आधार कार्ड से उस व्यक्ति की सारी जानकारी मिल सकती है | आधार कार्ड की इसी खूबी के कारण कुछ सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं aadhar card par loan दे रही है | आप aadhar card par online loan le सकते है |

यह भी पढ़े: SBI ने 31 अगस्त तक होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया

आम तौर पर देखा गया है लोग अपने छोटे छोटे कामों के लिए भी लोन लेते है | अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो आपको काफी लम्बी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है बहुत सारी दस्तावेज भी जमा करने पड़ते है | बैंक का व्याजदर भी अधिक होता है | जिनको जानकारी है और पूरा दस्तावेज जमा करने में सक्षम है उनको तो लोन मिलजाता है | अभी भी कुछ लोग जानकारी के आभाव में लोन की सुबिधा से बंचित रहजाते है | यह पोस्ट उन सभी पाठाकों के लिए है जिनके पास आधार कार्ड तो है परन्तु अन्य कई तरह के दस्तावेज नहीं है वोह aadhar card se online loan apply कर सकते है |

यह भी पढ़े: Google ने Personal Loan apps टर्म एंड कंडीशन को अपडेट किया है

Online Aadhar card se loan kaise le
Online Aadhar card se loan के लिए जरुरी दस्तावेज
Online Aadhar card se loan लेने के लिए योग्यता
Online Aadhar Card se Loan Apply कैसे करे

Online Aadhar card se loan kaise le

Online Aadhar card se loan लेना काफी आसान है | लोन आवेदन करने वाला अपने आधार कार्ड से 100000 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकतें है | ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस लोन अमाउंट को अपने किसी भी जरुरी कामों में लगा सकते है या कोई व्यापार शुरू कर सकते है | परन्तु यह जरूर है की लोन देने से पहले लोन प्रदान करने वाली कंपनी लोन आवेदन कर्ता की लोन चुकाने ने की सक्षमता को जाँच लेने के बाद ही लोन पास करते है |

Online Aadhar card se loan के लिए जरुरी दस्तावेज:

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपका बैंक में खता होना जरुरी है | क्यूंकि लोन की रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है |

  • Aadhar Card
  • बैंक खाते की पास बुक
  • PAN कार्ड

Online Aadhar card se loan लेने के लिए योग्यता:

ऑनलाइन लोन लेने के लिए लोन कर्ता को कुछ योग्यता साबित करनी होती है उसके बाद ही आपको लोन मिल सकता है |

  • सबसे पहले लोन आवेदन कर्ता मूल रूप से भारत के नागरिक होना जरुरी है |
  • लोन आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  • लोन आवेदन कर्ता का एक मोबाइल नंबर और एक इ मेल आईडी होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता पहले किसी और संस्था से लोन नहीं लिया हो |
  • आवेदन कर्ता के पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और PAN Card होना जरुरी है |
  • लोन आवेदन कर्ता लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए |

Online Aadhar Card se Loan Apply कैसे करे :

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.aadharhousing.com वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेब साइट के होम पेज पर राइट साइट लोअर कार्नर पर I Want to Apply का ऑप्शन पर ड्राप डाउन मेनू दिखेगा उसपर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन खुल जाएगा | आप अपने जरुरत के हिसाब ऑप्शन पर क्लिक करना है | उसपर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा जिस पर पूछी गई सारी जानकारी को फील करना होगा |

  • आवेदन कर्ता का पूरा नाम |
  • आवेदन कर्ता का इ मेल आईडी |
  • आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर |
  • आवेदन कर्ता का लैंड लाइन नंबर |
  • आवेदन कर्ता का जन्म तारीख |
  • अपना एरिया पिन कॉड दर्च करें |
  • अपना राज्य चुने |
  • नज़दीकी आधार ब्रांच का चयन करें |
  • अपना रोजगार का साधन चयन करें |
  • रोजगार प्रूफ में क्या दे सकते है उसका चयन करें |
  • लोन लेने का कारण चयन करें |
  • लोन राशि का चयन करें |

यह सारी जानकारी को सही सही फील करने के बाद निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करदे |
ठीक उसके निचे आपको कस्टमर केयर का नंबर और ईमेल आईडी भी मिलेगा, आप फॉलो उप के लिए उस पर कांटेक्ट कर सकते है |

उसके निचे आपको आपके नजदीकी आधार ब्रांच सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा अगर आप अपना नजदीकी आधार सेंटर के बारे में नहीं जानते तो आप उस अपर क्लिक करके अपना राज्य चयन करेंगे तो उस राज्य का आधार सेंटर का लिस्ट आजाएगा उसमे से आप अपना नजदीकी आधार सेंटर का चयन कर सकतें हैं |

आपके लोन अप्लाई करने के बाद में कंपनी आपके द्वारा फील किया हुआ डिटेल की जाँच करती है और उनके तरफ से कॉल भी आता है | अगर आप कंपनी के टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक एलिजिबल होते है तो आपका लोन आसानी से पास हो जाता है |