इन 10 कार मॉडिफिकेशन नियम के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए

भारत में वाहन मोडोफिकशन एक पेचीदा विषय है | जब तक आप कानून के दायरे में रहकर वाहन की मोडोफिकशन करते है तब तक आप नियम उलंघन से बचे रहते है | जानबूझकर और बिना जाने भी अगर आप किसीभी प्रकार का वाहन सम्बंधित नियम का उलंघन करते है तो परिणाम गंभीर हो सकती है | यह तो कोई कभी वाहन मालिक नहीं चाहेगा की किसी भी कारण के लिए उनकी वाहन को ज़प्त किया जाये या कोई चालान किया जाये | इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वाहन मॉडिफिकेशन नियम के बारे में जानकारी देरहे है जो आपको परिवहन नियम उलंघन से बचने में मदद करेगी |

कार मोडोफिकशन:

नियम के अनुशार कार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कुछ मॉडिफिकेशन गैर कानूनी नहीं है | उदहारण के तौर पर हेडलैंप पर LED DRL को लगाना, दिन और रात के समय डेलाइट रनिंग लैंप को चालू रखना गैर कानूनी नहीं है, वशर्ते उस वक़्त कार की इंजन चालू रहना चाहिए | ऐसे में LED DRL लाइट कार को बेहतर लुक तो देता ही है साथ ही ड्राइविंग को भी काफी सुरक्षित बनाता है | भारत में इस प्रकार के कार या वाहन मॉडिफिकेशन को तह दिल से स्वागत किया है | जबकि आपको सचेत करते है की कार की बाहरी मोडोफिकशन को गैर कानूनी मना जाता है |

Nirva 150Psi and 12VHeavy Duty Compressor Metal Air Compressor Pump for Car/BikeBuy Now

कार कलर

car-body-color-paint

आप वाहन या कार को पूरी तरह से अलग रंग में रंग सकते है वोह भी RTO से मंजूरी लेने के बाद | इसके अतिरिक्त आप अपने वाहन के बाहरी पेंट को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए legitimately vinyl body wraps करवा सकते है वे भी बिना किसी भी प्रकार का आधिकारिक अनुमति लिए | इस प्रक्रिया से वाहन का ओरिजिनल पेंट ज्यादा दिन तक सुरक्षित रहता है |

The Cleaning Guys Car Body Polish with 3inch Foam Pad- Hydrophobic Top Coat Teflon Polish & Paint Protector, 440ML  Buy Now

 

कार टायर्स

car-tyre-modification-law-in-India

अगर आप अपने वाहन में नए टायर्स लगवाराहें है तो लगवाने से पहले यह जरुरु सुनिश्चित करें की बदली की गई नए टायर्स वाहन के बॉडी से अधिक बाहर नहीं निकलना चाहिए और नाही अधिक बड़े साइज के लगवाना चाहिए | यह गैर कानूनी होगा | बेहतर समझने के लिए मान लीजिये की आप वाहन के बेस मॉडल के मालिक है तो आप टायरों को उच्च ट्रिम स्तर वाले टायरों से अपग्रेड कर सकते है | उदहारण के लिए WagonR VXi में 165mm वाली टायर लगी होती है और WagonR LXi में 155mm वाली टायर लगी होती है तो ऐसे में आप अपने VXI मॉडल के लिए LXI वाली टायर को अपना सकते है और यह कानून का उलंघन नहीं होगा |

आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज

car-Aftermarket-Accessories

आपको बाजार से स्टीयरिंग स्पिनर, बुल बार और आईआरवीएम स्क्रीन कभी नहीं लगवाना चाहिए | इसके अलावा आप बॉडी किट डोर प्रोटेक्टर रेन गॉर्ड अदि सामान आप लगवा सकते है | वाहन के अंधरुनि परिवर्तन के तौर पर आप सीट कैपेसिटी को बदल नहीं सकते यह गैर कानूनी है |

Auto Snap ASP_10AD01 10 Inch HD 1080 Android Touch Screen Double Din Stereo Player 8.1 Gorilla Glass IPS Display Car Stereo with GPS/Wi-Fi/Navigation/Mirror Link for All Cars Buy Now

 

एलाय व्हील्स

car-Alloy-Wheels-modification

आप अपने कार की रिम भी सेम साइज के एलाय रिम के साथ ही बदल सकते है | मान लीजिये की आपके पास WagonR LXi है और इसमें कंपनी फिटेड 13 इंच वाली रिम फिट होक आती है लेकिन आप इसमें 14 इंच की रिम फिट कर सकते है क्यूंकि WagonR VXi में 14 इंच की रिम कंपनी फिटेड आती है | इसका मतलब यह सुनिश्चित हुआ की आप वाहन निर्माता द्वारा जो निर्दिस्ट किये गए साइज से अधिक साइज के रिम नहीं फिट कर सकते वोह गैर कानूनी होगा |

वाहन इंजन

car-engine-modification

कार या वाहन के इंजन के मॉडिफाई करवा सकते है परन्तु इसके लिए आपको RTO की अनुमति की आवश्यकता होगी | इंजन में कुछ तरह के मोडोफिकशन कानूनी है और कुछ मोडोफिकशन गैर कानूनी है | आप काम पावर के इंजन को अधिक पावर के इंजन में बदल नहीं सकते | आप की वाहन या कार की इंजन जो कंपनी के तरफ से निर्धारित की गई है उससे अधिक पावर की नहीं होनी चाहिए |

प्रेशर हॉर्न्स

car-Pressure-Horns

आपके वाहन में जो हॉर्न पहले से इनस्टॉल है उसका आवाज़ 80 डिबल्स से अधिक नहीं होनी चाहिए | अगर आप बाद में बाहर मार्किट से लगवाते है तो यह जरूर चेक करके लगवाए जिसकी आवाज 80 डिबल्स से अधिक न हो | नॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल बोर्ड के तरफ से एयर हॉर्न्स को बैन किया गया है | इसके अतिरिक्त CPCB ने मल्टी टोन म्यूजिकल हॉर्न्स को बंद कर दिया है |

वाहन की स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करना

car-body-structure-modification

वाहन के स्ट्रक्चर को मॉडिफाई करना वाहन को कमजोर करता है एही कारण है की वाहन स्ट्रक्चर में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाती | अगर आप वाहन या कार की स्ट्रक्चर में कोई परिवर्तन करते है तो इसके लिए आपको ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआरएआई) से मंजूरी लेनी होगी |

 

कार की छत मॉडिफिकेशन

car-open-roof-modification-1

भारत में अगर आप एक खुली छत वाली कार लेने चाहते है तो आपको कम से कम 40 लाख रुपये खर्च करना होगा | नार्मल कार को आप मॉडिफाई करके खुली छत वाली नहीं बना सकते है यह गैर कानूनी है | इसके इलावा अगर आप भारत में कम बजट में खुली छत वाली कार का आनंद लेना चाहते है तो आप महिंद्रा थार पर निवेश कर सकते है जिसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये से है |

सस्पेंशन

car-Suspension-modification

अगर आप अपनी कार ड्राइविंग के अनुभव को और बेहतर करना चाहते है तो कस्टम सस्पेंशन लगवा सकते है, नई कस्टम सस्पेंशन लगवाना कोई गलत बात नहीं है | लेकिन उसके ग्राउंड क्लीरेंस के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं होनी चाहिए |

 

 

एग्जॉस्ट

car-Exhaust-modification

भारत में कई राज्यों पर आपको तेज़ आवाज़ वाली एग्जॉस्ट एक आम बात है | जबकि समय समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बहुत चालान भी किया जाता है | अगर आप अपने कार की एग्जॉस्ट के साथ कोई भी मोडोफिकशन करते है जो की कंपनी फिटेड मानक के हिसाब से गलत है तो वोह कानून का उलंघन मना जायेगा | कार के Exhaust के साथ मॉडिफिकेशन करने पर कार के परफॉरमेंस पर असर पड़ता है |

नोट: एक साधारण वयक्ति के लिए वाहन मोडोफिकशन नियम पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है | तो आप से निवेदन हो की जब भी आप कोई वाहन मोडोफिकशन के बारे में निर्णय ले रहें है तो जरा सोच समझ कर सुनिश्चित करे की कहीं वोह कानून का उलंघन तो नहीं होगा |