अगर आप भी कुछ अच्छे स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहें है यहां आपके लिए कुछ लिस्ट है उपलब्ध किया यह आपके चयन प्रक्रिया को आसान बनाएगा |
Poco F3 GT
Poco F3 GT एक बेहतर गेमिंग फ़ोन होने की उम्मीद है | जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन को Redmi K40 गेमिंग एडिशन आधारित पर बना होगा इसके साथ 1200 चिप और डेडिकेटेड गेमिंग शोल्डर कीज़ के साथ उपलब्ध होगा | इसमें AMOLED डिस्प्ले 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा | गेमिंग पसंद करने वाले लोगों को यह फ़ोन एक मज़ेदार अनुभब देसकता है | Poco F3 GT जुलाई में लांच होने की उम्मीद है |
यह भी पड़े: Pegasus जैसे खतरनाक स्पाइवेयर से इन 5 टिप्स के जरिये अपने फ़ोन रखे सुरक्षित
Poco X3 GT
इस फ़ोन के मॉडल नाम को लेकर F3 GT साथ ग्राहक कंफ्यूज हो सकते है Poco एक और शानदार फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन लाने की प्लानिंग में है वोह भी किफायती कीमत के अंदर | उम्मीद की जारही है की इस फ़ोन को Redmi Note 10 Pro 5G बेस्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा | इस फ़ोन में 1100 चिप, 120Hz LCD डिस्प्ले, a 5000mAh बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग से लैश होगा |
Oppo Reno 6 Pro
Oppo Reno 6 Pro को भारत में 14 जुलाई को लांच किया जाएगा | यह फ़ोन चीन पहले ही लांच हो चूका है | इस स्मार्टफ़ोन में 1200 चिपसेट, 90Hz curved AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 65W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है | फ़िलहाल Oppo Reno 5 बाजार में 35000 रुपए उपलब्ध है ऐसे में Oppo Reno 6 Pro की कीमत जाहिर है की इससे कुछ ज्यादा होगा क्यूंकि इसमें फास्टर चिप दिया गया जाएगा |
OnePlus Nord 2
उम्मीद की जारही है की OnePlus Nord 2 को Realme X7 Max बेस के आधार पर मार्किट में उतरा जाएगा | इस समय Nord में फ्लैगशिप ग्रेड डेमेन्सिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा | ख़बरों के मुताबिक इस फ़ोन का कैमरा सेंसर OnePlus 9 Pro से लिया जा सकता है या उससे कुछ और बेहतर उपलब्ध हो सकता है |
OnePlus 9T
ख़बरों के मुताबिक OnePlus 9T को सितम्बर में लांच की जा सकता है | उम्मीद है की OnePlus 9T 108 मेगापिक्सल का मैं कैमरा और कलर्स 11- इंस्पायर्ड OxygenOS के साथ उपलब्ध कराया जाएगा | इस स्मार्टफ़ोन 120hz AMOLED डिस्प्ले कार्ड दिया जा सकता है |