Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर और लैपटॉप को सपोर्ट करेगा या नहीं, इस टूल से लगाएं पता

हाल ही में Microsoft ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 से पर्दा उठाया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2015 में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया था। उसके बाद अब कंपनी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। कंपनी ने यह पुष्टि की है उसका यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम उन सभी Windows 10 कंप्यूटर्स के लिए फ्री अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध होगा, जिसमें वह सपोर्ट करेगा और उसके लिए जरूरी चीजें जिसमें होंगी।

OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition (Bold Black)
OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition (Bold Black) Buy Now

 इसका मतलब है कि अगर आपका कंप्यूटर Windows 11 के कंपेटेबल होगा तो आप फ्री में अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को Windows 10 से Windows 11 में अपग्रेड कर पाएंगे। Windows 11 अपग्रेड के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 64-bit प्रोसेसर होना चाहिए।

अगर आपको नहीं पता है कि आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में कौन सा प्रोसेसर है, उसमें कितनी RAM है या वह Windows 11 को सपोर्ट करेगा या नहीं तो आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं।

Windows 11 के लिए ऐसे करें अपने कंप्यूटर की जांच

Microsoft इसके लिए एक नया टूल लेकर आया है। इसे डाउनलोड कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका कंप्यूटर Windows 11 को सपोर्ट करेगा या नहीं।

  • यह जांचने के लिए आपको सबसे पहले वेब ब्राउजर पर http://www.microsoft.com/en-in/windows/windows-11 ओपन करना होगा।
  • अब होम पेज पर तब तक स्क्रॉल डाउन कर नीचे आते रहें, जब तक आपको Check for Compatibility लिखा न मिल जाए।
  • इसके बाद आपको यहां डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके टूल को डाउलनलोड कर लें।
    फिर Download Setup पर क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • इसे पूरा हो जाने के बाद Open Windows PC Health Check ऑप्शन पर जाएं और Finish पर क्लिक करें।
    अब सॉफ्टवेयर पर दिख रही Check Now बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करने के बाद सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को स्कैन करके आपको बता देगा कि Windows 11 आपके कंप्यूटर में सपोर्ट करेगी या नहीं।

Source