Pan Card खो जाने पर न हों परेशान, चंद मिनटों में घर पर ऐसे डाउनलोड करें e-PAN कार्ड

Pan Card भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेजों में से एक है। बता दें कि Permanent Account Number (PAN) दस डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। इस नंबर को आयकर विभाग जारी करता है। यह नंबर एक लेमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड पर लिखा होता है, जिसे PAN कार्ड कहते हैं।

यह बहुत जरूरी दस्तावेज होता है। इसके खो जाने या फिर चोरी हो जाने से लोगों के कई काम रुक जाते हैं। अगर आपका PAN Card खो गया है या फिर चोरी हो गया है और आपको किसी काम के लिए जल्द ही PAN Card की जरूरत है तो परेशान न हों। इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। नई Income Tax वेबसाइट आपको e-PAN कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देती है। इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Buy Now

 

PAN Card डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये तरीका

e-PAN Card को ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड करने में अधिक समय नहीं लगता है। नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करके आप अपना PAN CARD डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको Income Tax वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर नीचे दिए गए Instant E PAN के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर New E PAN पर जाएं और अपना PAN नंबर डालें।
  • अगर आपको अपना PAN नंबर याद नहीं है तो अपना Aadhaar नंबर डालें।
  • यहां कई सारी टर्म एंड कंडीशन दी गई हैं। उन्हें सावधानी से पढ़े लें और Accept पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा। उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में लिखें। फिर सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद Confirm पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका PAN आपकी ई-मेल आईडी पर PDF फॉर्मेट में आ जाएगा। यहां से आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं।

source