कई बार ऐसा होता है कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलने लगता है या हैंग होने लगता है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता है कि आप क्या करें तो कुछ लोग आपको cache और cookies क्लियर करने के लिए कहते हैं।
जब आप किसी भी ब्राउजर जैसे Google Chrome का उपयोग करते हैं। तब वह अपने Cache और Cookies में वेबसाइट से कुछ जानकारी सेव कर लेते हैं। अधिक जानकारियां सेव होने पर लैपटॉप या कंप्यूटर धीरे-धीरे काम करने लगता है। आपको कई समस्याओं जैसे लोडिंग और फॉर्मेटिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इन्हें डिलीट करने के बाद ये समस्या खत्म हो जाती है।
अगर आपके लैपटॉप में भी ऐसी कोई दिक्तत आ रही है तो आप भी Chrome Cache और Cookies Clear कर सकते हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप, एंड्रॉयड और iPhone और iPad में Chrome Cache और Cookies क्लियर करने का पूरा प्रोसेस यहां बताया गया है।
Chrome Cache और Cookies क्लियर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Chrome ओपन करें।
- उसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें।
- यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उसमें से More Tools के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर Clear Browsing Data पर क्लिक कर दें।
- अब सबसे ऊपर Time Range सिलेक्ट करें। सब कुछ डिलीट करने के लिए All Time सिलेक्ट कर लें।
- Cookies and other site data और Cached images and files के सामने बने बॉक्स पर टिक करें।
इसके बाद Clear Data पर क्लिक कर दें।
एंड्रॉयड फोन, टैबलेट iPhone और iPad के लिए अपनाएं ये तरीका
- एंड्रॉयड फोन, टैबलेट, iPhone और iPad के लिए Chrome App ओपन करें।
- यहां राइट साइड में More ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद History ऑप्शन में जाकर Clear browsing data पर क्लिक कर दें।
- अब कंप्यूटर की तरह ही फोन में भी Time Range ऑप्शन दिखाई देगा। यहां भी All Time सिलेक्ट कर सब कुछ डिलीट कर सकते हैं।
बता दें कि Cache और Cookies क्लियर करने के बाद साइट्स पर की गई सेटिंग डिलीट हो जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आपने किसी साइट पर साइन इन किया होगा तो वह साइन आउट हो जाएगा। आपको फिर से साइन इन करना होगा।