कोरोना काल में ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ गया है। आजकल लोग घर से बाहर जाकर सामान खरीदने से बचते हैं। ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और इसके लिए उन्हें ऑनलाइन पेमेंट भी करना पड़ता है। इसके अलावा बाहर सामान खरीदने पर लोग कैश देने और लेने की जगह ऑनलाइन पेमेंट का अधिक उपयोग करते हैं।
इसके लिए PayTm, PhonePe और Google Pay का उपयोग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट का बढ़ता चलन देखते हुए पिछले साल नवंबर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भी Android और iOS यूजर्स के लिए WhatsApp Pay लॉन्च किया था। अब यूजर्स WhatsApp का उपयोग करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आप इस सर्विस और इसका उपयोग करने के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो हमने यहां WhatsApp Pay के बारे में सब कुछ बताया है।
Buy Now VELON Multipurpose Laptop Table
WhatsApp Payment क्या है?
आपके लिए यह जानना जरूरी है कि WhatsApp Payment क्या है। आपको बता दें कि यह भी अन्य पेमेंट ऐप्स Phone Pay, PhonePe और Amazon Pay की तरह ही है। WhatsApp Pay सर्विस भी UPI का उपयोग करके चलती है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने संगत बैंक खातों को WhatsApp Pay से जोड़ सकते हैं और पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर सकते हैं। यह सर्विस HDFC, ICICI, State Bank of India, Axis Bank और Airtel Payments Bank जैसे कई बैंक्स को सपोर्ट करती है।
WhatsApp Pay अकाउंट कैसे करें सेटअप?
WhatsApp Pay अकाउंट सेटअप करने से पहले जान लें कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी भारतीय बैंक में अपका एक एक्टिव अकाउंट होना चाहिए, जो UPI (Unified Payments Interface) को सपोर्ट करता हो। साथ ही आपको यह भी ध्यान देना होगा कि बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके उस स्मार्टफोन में एक्टिव हो, जिसमें आप यह सेटअप करने वाले हैं। स्मार्टफोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। WhatsApp Pay पर अकाउंट ऐड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को ओपन करना होगा।
- उसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर बनी तीन डॉट्स पर क्लिक करें। अब यहां आपको Add Payments
- Method का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अब व्हाट्सऐप आपको दिखाए कि कितने यूजर्स WhatsApp Pay का उपयोग कर रहे हैं। फिर आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें।
- अब आपको ऐसे मैसेज मिलेगा। इसमें बताया जाएगा कि यह सर्विस कैसे काम करती है। यहां कंपनी की टर्म एंड कंडीशन पढ़े। इसके बाद Accept and Continue पर क्लिक कर दें।
- अब स्क्रीन पर बैंक्स की एक लिस्ट आ जाएगी। उसमें से आपका अकाउंट जिस बैंक में है, उसे सिलेक्ट करें।
- आपको यह सत्यापित करना होगा कि वह अकाउंट आपका ही है। इसके लिए आपके पास एक मैसेज आएगा। आपको ऐप को इसके लिए अनुमति देनी होगी।
- अगर उसी बैंक के एक से ज्यादा अकाउंट आपके उसी नंबर के साथ रजिस्टर्ड हैं तो सभी अकाउंट्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
- अब उस अकाउंट को सिलेक्ट कर लें, जिसे WhatsApp Pay में ऐड करना चाहते हैं।
- पैसे भेजने के लिए आपको डेबिट कार्ड के लास्ट के छह डिजिट नंबर और एक्सपायरी डेट डालनी होगी। फिर UPI Pin सेट करना होगा। अब आप इस सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।
आप जिस तरह से अपने किसी कॉन्टेक्ट को फोटो भेजते हैं। वैसे ही वहां पेमेंट ऑप्शन कर क्लिक करके पैसे भी भेज सकते हैं।