WhatsApp पर एक फर्जी मैसेज पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। आपको ऐसे फर्जी मैसेज के झांसे में नहीं आना चाहिए। भारत सरकार भी यूजर्स को ऐसे मैसेज के प्रति आगाह कर रही है। PIB फैक्ट चेक ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी है। PIB ने बताया, ‘व्हाट्सऐप √ tick मार्क के संबंध में जानकारी- यह फेक है। सरकार इस प्रकार का कोई काम नहीं कर रही है। यह मैसेज फर्जी है।’ दरअसल, व्हाट्सऐप पर एक फर्जी मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें व्हाट्सऐप टिक (WhatsApp red tick) को लेकर कुछ दावे किए जा रहे हैं।
क्या है WhatsApp red tick के इस मैसेज का सच?
इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नया टिक सिस्टम आया है, जिसमें तीन रेड टिक (WhatsApp red tick) का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है और आपको कोर्ट से समन किया जा सकता है। इसके अलावा मैसेज में दो ब्लू टिक और एक रेड टिक को लेकर भी दावा किया जा रहा है। रेड टिक का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले रही है।
#Fake News Alert !
Messages circulating on Social Media reading ‘WhatsApp info regarding √ tick marks’ is #FAKE.#PIBFactCheck : No! The Government is doing no such thing. The message is #FAKE.
Beware of rumours! pic.twitter.com/GAGEnbOLdY
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 7, 2020
तीन ब्लू टिक का मतलब है कि आप सरकार की नजर में हैं। इसके अलावा एक नीले और दो लाल टिक का मतलब है कि सरकार आपके डेटा की जांच कर रही है। बता दें कि इनमें से कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से व्हाट्सऐप ने शेयर नहीं की है। यह फर्जी मैसेज व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सऐप ऐसा नए IT Rules के आने के बाद कर रहा है। नए आईटी रूल 26 मई से लागू हुए हैं।
व्हाट्सऐप टिक का क्या है मतलब?
मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नए आईटी रूल के बाद सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी और सोशल मीडिया अकाउंट्स को मॉनिटर किया जा रहा है। वायरल मैसेज में लिखा है कि, WhatsApp यूजर अगर कोई नेगेटिव मैसेज भेजता है, जो सरकार के खिलाफ है या धार्मिक मुद्दे पर है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मैसेज में कहा गया है कि सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के डिवाइस मंत्रालय के सिस्टम से कनेक्ट हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप ने ऐसा कोई फीचर जारी नहीं किया है। अगर आपके फोन में सिंगल टिक दिख रहा है, तो इसका मतलब मैसेज सेंड हो चुका है। इसके अलावा अगर डबल टिक दिख रही, तो मैसेज डिलिवर हो गया है, जबकि डबल ब्लू टिक का मतलब मैसेज रीड हो गया है।